सोहागपुर:- आज मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत ग्राम कामती एवं मगरिया में साइकिल वितरण का आयोजन किया गया।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000259162-768x1024.jpg)
जिसमें कामती में 24 बच्चो को एवं मगरिया में 14 बच्चों को साइकिल वितरित की गई इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज, नगर परिषद उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल,सेमरी मंडल अध्यक्ष योगेश मालवीय,युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज यादव,पार्षद रवि शंकर उर्ईके शाला प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी काकोडिय जगदीश कसेरा अशोक कसेरा श्रीमती गीतांजलि चौहान अजय डोगरा नम्रता साहू एवं समस्त स्कूल ,बच्चे उपस्थित रहे,