सिवनी मालवा- जनपद स्तरीय शिक्षा समिति की बैठक राम रघुवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सिवनी मालवा की अध्यक्षता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में संपन्न हुई
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000259426.jpg)
इस बैठक में विभिन्न विषयों पर बिंदुवार संकुल प्राचार्यो से चर्चा की गई तथा संकुल की समस्याएं एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को रखा गया बैठक में विजन 2047 विकसित मध्य प्रदेश, 60% से ऊपर बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम, अपार आईडी, आधार कार्ड, समग्र आईडी, विकासखंड में निशुल्क साइकिल वितरण, विकासखंड में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, संकुल प्राचार्यो द्वारा संकुल के अधीन आने वाले हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल माध्यमिक स्कूलो प्राथमिक स्कूलो के निरीक्षण के संबंध में चर्चा की गई जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष राम रघुवंशी द्वारा बताया गया कि विकासखंड के समस्त छात्रावास में ठंड के बचाव हेतु छात्र-छात्राओं को विशेष इंतजाम किए जाएं छात्र-छात्राओं को नहाने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की जाए विकासखंड में 14 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक आनंद उत्सव मनाया जाना है इस पर विस्तृत चर्चा की गई कक्षा दसवीं एवं 12वीं की रेमेडियल कक्षाओं की भी समीक्षा की गई संकुल प्राचार्य बावडिया भाऊ ने बताया कि ग्रामों के छात्र-छात्राओं की समग्र आईडी एवं आधार कार्ड नहीं बने हैं जिससे कि छात्र-छात्राओं को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है एकीकृत माध्यमिक शाला ढेकना,आमाकटारा गीदखेडा के छात्र-छात्राओं की समग्र आईडी नहीं बनी है बैठक में शिक्षा समिति के सदस्य श्रीमती प्रियंका रवि कुमरे, श्याम सिंह रघुवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य एस के धनवारे, सुरेंद्र कुमार पाटिल, दिनेश यादव, सुनील कुमार झरानिया, राकेश साहू, अशोक सोनिया, विजय सिंह कीर, अरविंद दुबे, अजहर बेग मिर्जा आदि उपस्थित थे