10 से 19 जनवरी 2025 तक होगा आयोजन।
विजेता को 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने और एडवेंचर प्रेमियों के लिए नए अनुभव विकसित करने के उद्देश्य से प्रथम पचमढ़ी रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ।
यह आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जिला प्रशासन, जिप्सी एडवेंचर ओर मोस्टेच एस्केप्स संस्था के सहयोग से 10 से 19 जनवरी, 2025 तक जटाशंकर हिल, पचमढ़ी में किया जा रहा है। यह साहसिक आयोजन न केवल प्रतिभागियों के शारीरिक और मानसिक साहस की परीक्षा लेगी, बल्कि उन्हें सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी के सुंदर पहाड़ों पर चढ़ाई करने का भी अवसर मिलेगा।
इस आयोजन से प्रतिभागी सतपुड़ा की मनमोहक रेंज का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे। प्रथम पचमढ़ी रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज 2025 प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें ज्यादातर प्रतिभागी पुणे, गुजरात, भोपाल, इंदौर, मुंबई एवं अन्य राज्यों से है। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड हमेशा पर्यटकों के लिए नई और आकर्षक गतिविधियां स्थापित करने के लिए जाना जाता है। इस पहल के तहत आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में पहला है। इस आयोजन में देशभर से रॉक क्लाइम्बिंग के शौकीनो ने भाग लिया है। आयोजन में इंडियन माउंट्रेनिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।यह चैलेंज जटाशंकर रॉक फेस पर आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान एक प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें विजेता को 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन पाठ एवं डेमो से किया गया, शुभारंभ कार्यक्रम में केंट सी ई ओ श्री राहुल गजभिये, ज्वाइन डायरेक्टर श्री संतोष श्रीवास्तव, केंट बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष हुजैफा बोहरा जिला पर्यटन प्रबंधन मनोज सिंह ठाकुर, अवनीश, एम पी स्पोर्ट्स एंड क्लैमिंग असोसिएशन सेक्रेटरी मुकेश शर्मा, एम पी एस टी से दशमेश सिंह, अनिरुद्ध दूत एवं अन्य सभी उपस्थित रहे।