बोर्ड परीक्षा परिणाम रहेगा बेहतर।
संवाददाता:- शेख आरिफ।
नर्मदापुरम- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आगामी फरवरी 2025 में 10वीं 12वीं बोर्ड वार्षिक परीक्षा में अच्छा परीक्षा परिणाम आए इसको लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है।
अंग्रेजी विषय की प्रतिमाह एक दिवसीय प्रशिक्षण में सभी विषय अंग्रेजी, गणित, जीव विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, शिक्षकों के मास्टर ट्रेनर्स को शासकीय एस एन जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदा पुरम मैं एक दिवसीय बैठक आयोजित करके एक माह की कार्ययोजना तैयार की गयी जिसे सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से लागू कर उसकी मॉनिटरिग़ जिला लेवल से की जायेगी । कमजोर बच्चों को विशेष रूप से टारगेट करके उन्हें अच्छे नंबर लाने हेतु प्रेरित किया जायेगा इस बैठक में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से जिला शिक्षा अधिकारी श्री शत्रुघ्न प्रताप सिंह विशेन, ए डी पी सी राजेश गुप्ता, ए पी सी विनोद तिवारी, आई टी समन्वयक सुनील सायलवार स्टेनो शादाब खान उपस्थित रहे बैठक की तत्काल बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को कार्य योजना से अवगत कराया गया।