सोहागपुर/सेमरी हरचंद।
संवाददाता:-शेख आरिफ।
नर्मदापुरम- नरसिंहपुर क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं सोहागपुर विधायक ठाकुर सिंह विजयपाल कार्यक्रम में रहे उपस्थित।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000270180-1024x768.jpg)
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर एवं मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग की योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000270174-1024x768.jpg)
103.39 करोड़ रु के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किए गए। सेमरी हरचंद में ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनवाड़ी भवन एवं रेन बसेरा का लोकार्पण किया एवं स्टॉप डेम, आर सी सी रोड नाली का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के पत्र, आयुष्मान कार्ड एवं स्वामित्त योजना अंतर्गत ग्रामीण जनों को पट्टे वितरित किए ।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/FB_IMG_1737128958977-1024x768.jpg)
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी , सोहागपुर विधायक श्री ठाकुर विजय पाल सिंह जी, पूर्व विधायक श्रीमती सविता दीवान शर्मा जी समस्त कार्यकर्ता व ग्रामीण परिवार जन उपस्थित रहे।