राज्य आनंद उत्सव संस्थान द्वारा निर्देशित आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शासकीय बालक हाई सेकेंडरी स्कूल शोभापुर मैं किया गया।

विशेष अतिथि:- एस.आई वर्षा धाकड़, मध्य प्रदेश पुलिस।उत्सव प्रभारी:-सुन्दर सिंह ठाकुर, खेल आयोजन करता:-माध्यमिक शिक्षक नर्मदा प्रसाद कहार।

शोभापुर//आनंद विभाग द्वारा जीवन को उत्सव के रूप में मिल बांटकर मनाने के उद्देश्य से आनंद उत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। इसके अंतर्गत ऐसी विभिन्ना गतिविधियों का संचालन करना है, जो प्रदेशवासियों को परिपूर्ण जीवन की कला सिखा सकेंगी, जिससे कि उनके जीवन में आनंद की अनुभूति हो। आनंद उत्सव इन्हीं गतिविधियों की श्रृंखला की एक कड़ी है। इसके अंतर्गत आज शासकीय बालक हाई सेकेंडरी स्कूल शोभापुर मे उत्सव के कार्यक्रम में लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन-कीर्तन, नाटक आदि तथा खेलकूद एवं पांरपरिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन के पीछे मूल उद्देश्य बच्चों में खेलों के माध्यम से उत्साह, उमंग और समरसता पैदा करने के साथ-साथ उनमें आपसी मेलजोल बढ़ाना है। खेल जीवन में नई स्फूर्ति का संचार करते है और इससे टीम स्पिरिट को बढ़ावा मिलता है।

इस अवसर सरपंच श्रीमती माया शैलेंद्र शाह, जनप्रतिनिधि शरद कुमार दुबे, उप सरपंच कमलेश आचार्य, संस्था प्राचार्य हेमलता दास, जनप्रतिनिधि शैलेंद्र शाह, सचिव राजेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगस्त 2016 में आनंद विभाग गठित करने का निर्णय लिया था। उनका विचार है कि परिपूर्ण जीवन के लिए आंतरिक तथा बाह्य सकुशलता आवश्यक है। संतुलित जीवन शैली के लिए नागरिकों को ऐसी विधियां तथा उपकरण उपलब्ध कराना होंगे जो उनके लिए आनंद का कारक बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!