शेष बचे हुए किसानों को उपार्जित धान का भुगतान सुनिश्चित किया जाए: कलेक्टर।

जिला उपार्जन समिति की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने दिए निर्देश।

नर्मदापुरम //बुधवार को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला उपार्जन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें धान खरीदी की स्थिति और आगामी गेहूं उपार्जन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 64 उपार्जन केंद्रों पर 13,588 किसानों से 165440 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।

इसके साथ ही 162723 मीट्रिक टन धान का परिवहन भी पूरा हो चुका है। खरीदी गई धान की कुल राशि 380.51 करोड़ रुपए में से 334.10 करोड़ रुपए का सफल भुगतान किसानों को किया जा चुका है। मिलर्स द्वारा 85790 मीट्रिक टन धान का उठाव भी किया जा चुका है।कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देश दिए कि शेष किसानों को शीघ्र ही उपार्जित धान का भुगतान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए है कि उपार्जित धान के तेज परिवहन पर भी ध्यान दे संबंधित अधिकारी। साथ ही, उन्होंने आगामी गेहूं उपार्जन के लिए कृषकों के पंजीयन और उपार्जन केंद्रों के निर्धारण को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने पूर्व वर्षों में हुई गेहूं खरीदी की भी समीक्षा की। उन्होंने डीडीए नर्मदापुरम को किसान खेत पाठशाला के माध्यम से कृषकों में नरवाई ना जलाने के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिए।उन्होंने यह भी कहा कि जिले के किसान भाइयों को मूंग के अलावा अन्य वैकल्पिक फसलों के उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि उन्हें ज्यादा लाभ मिल सके और कृषि क्षेत्र में विविधता आए।बैठक के दौरान उपसंचालक कृषि के आर हेडाऊ, जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति जैन सिंघाई, जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र यादव सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!