आनंद उत्सव कार्यक्रम में खिलाड़ियों में दिखाएं हुनर।

संवाददाता:-शेख आरिफ!

सिवनी मालवा- मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा में आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सोमलवाडा भड़गचिखली तथा तिलीआवली शामिल रहे जिसमें परंपरागत खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमल सिंह तोमर जनपद सदस्य तथा श्रीमती दुर्गाबाई परते सरपंच ग्राम पंचायत सोमलवाडा ने की सरस्वती पूजन एवं वंदन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई कबड्डी में बालक वर्ग में सोमलवाडा तथा बालिका वर्ग में सोमलवाडा विजयी रहे 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रोहित प्रथम रहे बालिका वर्ग में खुशी ईवने प्रथम रही 200 मीटर बालक वर्ग में आकाश एवं बालिका वर्ग में रवीना प्रथम रहे मेंढक दौड़ में बालक वर्ग में ओमप्रकाश एवं बालिका वर्ग में आयुषी प्रथम रहे सभी छात्र-छात्राओं को काफी, पेन, शील्ड, मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्राचार्य राममोहन रघुवंशी राजेश देवडिया, शिव शंकर चौधरी, अखिलेश यादव, वीरेंद्र यादव, मधु हुरमाडे, नरेश सेन, योगेंद्र मालवीय, आशीष यादव, श्रीमती सुनीता राजपूत, शिखा रघुवंशी, शिवम ठाकुर संजय ऊईके, सोहन लाल यदुवंशी राजाराम दामडे, घनश्याम यादव आदि शिक्षक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!