महाशिवरात्रि मेले से पूर्व मंदिर के आसपास जीणोद्धार एवं रेलिंग एवं सीढ़ियों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा
नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री के जी तिवारी एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना गुरुवार को तिलक सिंदूर मंदिर पहुंचे , यहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों एवं मेला समिति के अध्यक्ष श्री नारायण के साथ आगामी महाशिवरात्रि मेला की तैयारी के संबंध में चर्चा की। कमिश्नर श्री तिवारी ने कहा कि महाशिवरात्रि का मेला जो प्रतिवर्ष तिलक सिंदूर मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जाता है। मेला अवधि से पूर्व जीणोद्धार के कार्य कराए जाएंगे। मंदिर तक जाने वाली सीढिओ को ठीक कराया जाएगा। रेलिंग भी सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी प्रशासन एवं मेला समिति मिलकर महाशिवरात्रि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण करेंगे एवं मेला सफल एवं सुचारु रूप से आयोजित किया जाएगा।
कमिश्नर ने कहा की यदि तिलक सिंदूर मेला समिति मेला आयोजन करने में सक्षम है तो भी प्रशासन का सहयोग आवश्यक है। पेसा एक्ट में जो अधिकार दिए गए हैं उसे लागू करना हमारी प्राथमिकता है। लेकिन भीड़ में अव्यवस्था या कोई दुर्घटना ना हो इसलिए प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि मेला समिति अधिक प्रभावशील नहीं है। इसलिए महाशिवरात्रि के मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन का आवश्यक सहयोग आवश्यक है और प्रशासन पूरे मेला अवधि में उपस्थित रहकर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य तैयारी में अपना सहयोग प्रदान करेगा। एसडीएम इटारसी श्री प्रतिक राव ने बताया कि पार्किंग एवं दुकानों के टेंडर से आय की प्राप्ति होती है जिसका उपयोग मंदिर हित के कार्य में किया जाता है। बताया गया कि प्रतिदिन 200 से 300 श्रद्धालु एवं छुट्टी के दिन एक हजार से अधिक तथा धार्मिक आयोजनों के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु तिलक सिंदूर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करते हैं। बताया गया कि गत वर्ष मेले के आयोजन से 3 लाख का प्रॉफिट प्राप्त हुआ था जिसका उपयोग सीसीटीवी लगाने एवं अन्य कार्य में किया गया।
श्री राव ने बताया कि मंदिर के गर्भ ग्रह के लिए भी कार्य योजना बनाई गई है। सीढ़ियां एवं रेलिंग भी ठीक किया जाएगा। बिजली की समस्या है जिसे भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। मेला समिति के वॉलिंटियर्स भी भोजन एवं अन्य व्यवस्था में आवश्यक सहयोग करते हैं। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अवगत कराया की तिलक सिंदूर वन विभाग की जमीन पर है वही कुछ एकड़ राजस्व की जमीन भी है। कमिश्नर ने एसडीएम प्रतिक राव को निर्देश दिए कि वे मेला समिति के साथ बैठक कर एक बेहतर कार्य योजना बनाकर मेला की सभी तैयारियां पूर्ण कराए साथ ही बैठक में मेला समिति को आगामी मेले का आयोजन हैंडोवर करने की भी समीक्षा करें। यदि मेला समिति या ग्राम पंचायत मेला अवधि के दौरान मेला संचालन करना चाहते हैं तो एसडीएम बैठक करके उसका भी निराकरण एवं समाधान कारक प्लान तैयार करें। समिति के अध्यक्ष श्री नारायण ने बताया कि समिति मेला चला लेगी लेकिन इसके सुपरविजन के लिए प्रशासन का आवश्यक सहयोग अपेक्षित है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने बताया कि मेला के दौरान शौचालय एवं पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाती है। एसडीएम प्रतिक राव ने बताया कि एमपी टूरिज्म को भी मेला विस्तारीकरण का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
बैठक में बताया गया कि तिलक सिंदूर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण कई बार मिस कम्युनिकेशन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पुलिस के वायरलेस सेट की संख्या बढ़ाई जाए, उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे स्ट्रक्चर का निर्माण मंदिर समिति मेला अवधि से पूर्व कर ले। उन्होंने कहा कि अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग से बात कर अस्थाई विद्युत कनेक्शन मेले के दौरान उपलब्ध कराया जाए। बताया गया कि खटामा से अमाडा मार्ग की स्थिति खराब है और इसी मार्ग से ज्यादातर श्रद्धालु पैदल चलकर तिलक सिंदूर पहुंचते हैं। कमिश्नर ने ई आर ए एस एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह एसडीएम के साथ बैठक कर रोड की मरम्मत का कार्य शुरू कराए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौजान सिंह रावत, उपयुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, जनपद पंचायत केसला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रंजीत ताराम, डिप्टी कलेक्टर श्री जय सोलंकी एवं सभी संबंधित जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कमिश्नर एवं कलेक्टर ने तिलक सिंदूर मंदिर में की पूजा अर्चना
नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री के जी तिवारी एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा सभी संबंधित अधिकारी गणों ने गुरुवार को तिलक सिंदूर मंदिर पहुंचकर भगवान शंकर की विधिवत पूजा अर्चना की। कमिश्नर और कलेक्टर ने भगवान भोलेनाथ पर सिंदूर चढ़ा कर जल अर्पित किया। सभी अधिकारियों ने राम सीता मंदिर में पूजन कर बम बम बाबा की समाधि का अवलोकन किया। इस दौरान कमिश्नर ने तिलक सिंदूर के प्रांगण का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि प्रांगण में आवश्यक साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि परिसर स्वच्छ एवं सुंदर रहे।