गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में दिए पुरस्कार को किया वापस
संवाददाता:-शेख आरिफ सोहागपुर।
सोहागपुर//सोमवार को शहर की निजी संस्थाओं के द्वारा ज्ञापन कलेक्टर नर्मदापुरम के नाम ज्ञापन एसडीम असवन राम चिरामन को सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि 76 वे गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में निजी संस्थाओं के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया गया है । जिससे संस्था के छात्र छात्राओं की भावनाएं आहत हुई हैं । कार्यक्रम के सम्बन्ध में निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान अवगत कराना चाहतें हैं ।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000286024.jpg)
(1) मंच पर उपस्थित कार्यक्रम के आयोजकों का सम्मान आयोजकों द्वारा ही करवा दिया गया जो कि अव्यवहारिक प्रतीत हो रहा था।
(2) गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों में प्रतियोगिता का स्वरूप दिया गया जिससे छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा को लेकर विभिन्न भ्रांतियां उत्पन्न हुई इस कारण बच्चों की भावनाएं आहत हुई।
(3) मंच संचालन कर रहे मित्र कन्या शाला के प्राचार्य संजीव शुक्ला मुख्य आयोजक के रूप में थे उन्हीं की संस्था को द्वितीय पुरस्कार किस आधार पर दिया गया यह चर्चा का सामान्य विषय बन गया।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000286033.jpg)
(4) बच्चों के कार्यक्रमों के लिए समय मात्र 5 मिनिट दिया गया जो कि कार्यक्रम में उठाव पर ही समाप्त हो रहा था । जिससे कार्यक्रम को लेकर बच्चों के मन में हीन भावनाएं उत्पन हुई ।
(5) मंच संचालनकर्ता संजीव शुक्ला स्वयं निजी मिशनरी संस्था के प्राचार्य है प्रत्येक वर्ष मंच संचालन इन्हीं से क्यों कराया जाता है जो कि भेदभाव पूर्ण व्यवहार है । नगर में अन्य श्रेष्ठ स्तर के संचालन कर्ता भी उपलब्ध है उन्हें भी अवसर दिया जाना चाहिए था ।
(6) प्रतियोगिता का आकलन किस आधार पर तथा किन बिन्दुओं पर हुआ यह स्पष्ट नहीं है ।
(7) प्रतियोगिता में किन किन निर्णायकों को रखा गया वह विधाओं के दक्ष थे अथवा नहीं इसलिए नाम भी बताए जाए एवं उनके द्वारा किन विंदुओं पर निर्णय दिया गया । वह सीट अविलम्ब बुलाकर सार्वजनिक की जाए ।
(8) मंच संचालनकर्ता कार्यक्रम के बीच-बीच में व्यवधान उत्पन्न कर रहें थे कि निजी विद्यालय समय का ध्यान रखें नहीं तो इनके अंक काट लिए जाएं । जबकि चयन समिति द्वारा सभी विद्यालयों से 23 जनवरी 2025 को कार्यक्रम चयनकर विधीवत समय सीमा देखकर स्वीकृति दी गई थी। परंतु कार्यक्रमों के बीच में मंच संचालक द्वारा बार-बार अंक काटने की बात केवल निजी विद्यालयों के कार्यक्रम के समय बोली जा रही थी जो न्याय संगत नहीं है।
इससे निजी विद्यालय संचालकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। गणतंत्र दिवस पर इस प्रकार का व्यवहार उचित नहीं है । अतः माननीय कलेक्टर महोदया से आग्रह है कि मूल्यांकन सीट को तत्काल बुलाकर अवलोकन किया जाए । तथा भविष्य में सम्मान की श्रृंखला को लेकर विचार विमर्श किया जावें। अन्यथा हम सभी संस्थाओं को गणतंत्र दिवस के सामूहिक कार्यक्रम में आने के लिए बाध्य न किया जाए।
आवेदन देने वाली संस्थाएं में सरस्वती उ.मा. विद्यालय सोहागपुर विवेकानंद हायर सेकंडरी विद्यालय सोहागपुर, सन फ्लावर विद्यालय सोहागपुर, सेंट पैट्रिक उ मा विद्यालय सोहागपुर,आदर्श पब्लिक हायर सेकंडरी विद्यालय सोहागपुर, गुरु नानक पब्लिक स्कूल सोहागपुर शामिल थी।
26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए जो बैठक रखी गई थी उस बैठक में पत्रकारों को सूचना नहीं दी गई थी और 26 जनवरी के कार्यक्रम में पत्रकार नीचे लाइन में बैठे हुए थे।