संवाददाता:-शेख आरिफ सोहागपुर।
पिछले दिनों इंदौर के महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा सनातन संस्कृति व करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक महाकुंभ के संदर्भ में आपत्तिजनक बात कही थी। मंगलवार को भाजयुमो ने मुख्य बाजार चौराहा पर इसके विरोध में खडग़े का पुतला जलाया।
इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिनव पालीवाल एवं मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज ने कहा कि जैसी खडग़े और कांग्रेस की दृष्टि है, उन्हें सृष्टि भी वैसी दिखाई देती है, उनके द्वारा सनातन संस्कृति एवं महाकुंभ का जो अपमान किया गया हैं, यह निंदनीय एवं अशोभनीय हैं।
उनके इस बयान ने देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया हैं, उन्हें समस्त हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। खडग़े ने गंगा स्नान करने से गरीबी दूर नहीं होने की बात कही थी, और भाजपा नेताओं के गंगा स्नान करने पर भी सवाल उठाए थे। न.प.उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी,नीरज यादव, मिथिलेश ठाकुर,अंकुश जैयसवाल, पार्षद गौरव पालीवाल, अमित चौरसिया, भूरा साहू, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे।