सोहागपुर।संवाददाता:-शेख आरिफ।
आयोजक:- नगर परिषद एवं हॉकी टूर्नामेंट कमेटी सोहागपुर।सोहागपुर के जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के खेल मैदान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्रताप सिंह चौहान की स्मृति में अखिल भारतीय यहां की प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार मैच खेले गये। समिति के सचिव दादूराम कुशवाहा एवं मीडिया प्रभारी पवन चौहान, शेख आरिफ द्वारा बताया गया की पहला मैच अतिथियो द्वारा परिचय प्राप्त कर शुरू कराया उमरिया वर्सेस मऊ के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने मैच के दौरान एक-एक मैदानी गोल कर बराबर रही इस मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के द्वारा हुआ जिसमें उमरिया ने विजय प्राप्त की।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000289735-1024x576.jpg)
इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच हरदा वर्सेस जबलपुर के मध्य हुआ जिसमें हरदा ने मैच के शुरुआती 15 मिनट में ही जबलपुर के ऊपर 2 गोल दाग कर बढ़त बना ली हाफ टाईम के बाद हरदा ने पुनः 3 गोल और कर के जीत हासिल की जबलपुर ने सिर्फ एक गोल करने में कामयाब रही इस मैच के निर्णायक निरज बहुत्रा, रवि हरदुआ रहै टेक्निकल अभिषेक जैन रहे।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000289629-1024x428.jpg)
इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच इंदौर और खरगोन के मध्य खेला गया इस मैच के पहले सेकंड हाफ में इंदौर ने 3 गोल कर खरगोन को हराया आया। टूर्नामेंट का चौथा मैच सोहागपुर और बैतूल के मध्य खेला गया जिस मे सोहागपुर ने 1गोल किया बैतूल ने सोहागपुर पर 2 गोल किये इस प्रकार बैतूल सोहागपुर से 1गोल से जीत गई, इस मैच के निर्णायक रवि हरदुआ, सौरभ राजपूत टेक्निकल अभिषेक जैन रहे।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000289619-1024x461.jpg)
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश पालीवाल, हमीर सिंह चंदेल,आकाश रघुवंशी ( उपाध्यक्ष न. प. सोहागपुर), संतोष मालवीय (पूर्व न. प. अध्यक्ष), अभिलाष सिंह चंदेल, शेर खान (अध्यक्ष अधिवक्ता संघ), अश्वनी सरोज(भाजपा मं. अध्यक्ष), अभिषेक चौहान, भानु तिवारी जी, अभिनव पालीवाल( बिट्टू भैया), विजय अग्रवाल, आलोक जायसवाल, गजेंद्र सिंह चौधरी, संजय खंडेलवाल,हरिहर सिंह ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा आदि।