संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बागड़ा बफर रेंज के अंतर्गत आने वाली परसापानी बीट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई, बुधवार शाम को पर परसापानी क्षेत्र के जंगल मे वीट गार्ड अपनी ड्यूटी के दौरान गश्ती पर निकले गस्ती के दौरान उन्हें दुर्गंध आई पास जा कर देखने पर वहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला
जिसकी सूचना तत्काल माखन नगर पुलिस को वीट गार्ड द्वारा दी गई, शव की हालत देखते हुए ऐसा लग रहा था जैसे शव 7 से 10 दिन पुराना हो, पुलिस ने शव को वहां से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखन नगर भेज दिया है, जहां सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
एस.डी.ओ.पी संजू चौहान ने बताया कि हमें बुधवार शाम को परसापानी क्षेत्र के जंगल में शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना के अनुसार हमने तत्काल थाना माखन नगर के पुलिस जवानों को मौके पर पहुंचाया शव पड़े होने की सूचना सही पाई गई।
पुलिस जवानों द्वारा शव को वहां से उठाकर माखन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है जांच की जा रही है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा, फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में सूचना दे दी गई है जल्द ही शव की शिनाख्त कर ली जाएगी