स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का समापन।

टीकमगढ़ को हराकर उज्जैन ने जीता फाइनल मुकाबला।

जिला संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर।

सोहागपुर नगर में पिछले पांच दिनों से चल रही अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला रविवार जवाहरलाल नेहरू स्मृति खेल मैदान पर खेला गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान अखिल भारतीय टूर्नामेंट पिछले 60 वर्षों से चल आ रहा है। देशभर से आई टिमें।सचिव दादूराम कुशवाहा एवं पवन चौहान ने बताया कि 60 वर्ष की श्रृंखला में इस टूर्नामेंट में देशभर से 18 टीमो नें भाग लिया था। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राज्य की टिमो सहित बड़ी-बड़ी टीम में पहुंची जिसमें लंबा सफर तय करने के बाद फाईनल मुकाबले में टीकमगढ़ और उज्जैन पहुंची।

हमीर सिंह चंदेल का नागरिक अभिनंदन

क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, एवं समस्त अतिथियों ने पगड़ी पहन कर हमीर सिंह चंदेल का नागरिक अभिनंदन किया। हमीर सिंह चंदेल समाजसेवी के साथ-साथ शिक्षा समिति खेल समिति के भी संरक्षक एवं मार्गदर्शक हैं उनके मार्गदर्शन में खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो के सफल आयोजन होते आ रहे हैं।

बेस्ट कॉमेंटेटर एवं मंच संचालन

विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह द्वारा पवन सिंह चौहान को सोहागपुर पत्रकार संघ का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी एवं शानदार कमेंट्री, और दमदार मंच संचालन करने पर उनका सम्मान किया।

फाइनल मैच की झलकियां

उज्जैन और टीकमगढ़ ने फाईनल मुकबले अपनी पूरी ताकत झोंक दी मैच के शुरुआती क्षणों उज्जैन में बेहतरीन मैदानी गोल किया इसके जवाब में सेकंड हाफ में टीकमगढ़ ने दर्शनीय गोल किया इस प्रकार दोनो टीमो ने 1-1 मैदानी गोल कर बराबर थी, अंत में ट्राई मेकर के जरिए मैच का फैसला हुआ। जिसमें उज्जैन की टीम ने 3 – 2 से फाइनल मुकाबला जीता। मैच के पूर्व सभी अतिथियों ने स्व. डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रजुलत कर मैच प्रारंभ हुआ इस बार फाईनल में उज्जैन पहुंची और विजय हुई।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं योगदान

इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह पूर्व विधायक श्रीमती सविता दीवान शर्मा नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल नगर परिषद के उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, डॉक्टर अतुल सेठ कायाकल्प डेरिया, रामबाबू अग्रवाल समाजसेवी, कैलाश पालीवाल शशि निकाय समिति अध्यक्ष, जयराम रघुवंशी टूर्नामेंट समिति अध्यक्ष, संतोष मालवीय पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद अभिलाष सिंह चंदेल पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय खंडेलवाल कार्यकारी अध्यक्ष हमीर सिंह चंदेल अध्यक्ष खेल अकादमी भानु तिवारी गोपाल महेश्वरी शिरीश तिवारी थें कार्यक्रम को सफल बनाने में हमीर सिंह चंदेल, राजू नागा, खेल शिक्षक शंकर लाल मालवीय, अश्वनी सरोज़, अभिनव पालीवाल, रंजन यादव, अख्तर खान, दिलीप परदेसी, एकम राजपूत, अंकुश जैसवाल, सौरभ तिवारी, मनोज गोलानी, रवि उइके, जय चंदेल, शेख आरिफ, का योगदान रहा है।

ट्रॉफी एवं पुरस्कार वितरण

मैच में मुख्य अतिथि ठाकुर विजयपाल सिंह ने विजेता टीम कों ट्रॉफी एवं ₹31000 नगद एवं उपविजेता को ट्रॉफी एवं 21000 नगद प्रदान की गई, अंपायरिंग में नीरज राय, जय सिंह भदोरिया, रवि हरदुआ, शादाब खान, सौरभ राजपूत, रंजीत कुमार को सम्मान मिला समिति ने दोनों टीम के दो-दो प्लेयरो को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

स्वागत, आभार एवं समापन कार्यक्रम

कार्यक्रम में स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज के द्वारा दिया गया, आभार प्रदर्शन समिति के सचिव दादूराम कुशवाहा ने दिया, उसके बाद समिति द्वारा मैदान पर खेल ध्वज उतार कर समाप्ति की घोषणा की गई आयोजन में समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों को भत्ता देने की साथी खाने पीने और रहने की उच्च स्तरीय व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!