संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर।
सोहागपुर// मां नर्मदा जयंती पर क्षेत्र के समस्त घाटों पर हजारों की श्रृंखला में श्रद्धालु मां नर्मदा की पूजा अर्चना एवं स्नान और दीपदान करने घाटों पर पहुंचे, मां नर्मदा के ईशरपुर घाट पर भी श्रद्धालु सुबह से ही पूजा अर्चना एवं स्नान को पहुंचने लगे थे।
इन्हीं श्रद्धालुओं के बीच सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर का 30 वर्षीय गणपत सिंगरवंशी कोटवार भी स्नान करने पलकमाती और नर्मदा नदी के संगम पर पहुंचा था।
कोटवार स्नान के लिए नदी में कूदा और कुछ देर बाद डूब गया। घटना की पुष्टि सुहागपुर तहसीलदार राकेश खजूरिया एवं राजस्व निरीक्षक गुलाब सिंह उईके ने की है, गुलाब सिंह उईके ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर लगभग 4 बजे के आसपास नर्मदा नदी के ईशरपुर घाट पर डूबने से कोटवार की मौत हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि ग्राम समनापुर का कोटवार गणपत सिंगारबंसी पलकमाती एवं नर्मदा नदी के संगम पर नहाने को कूदा तो बाहर नहीं निकला, जब तक वहां खड़े लोग कुछ समझ पाते तब तक गणपत डूब चुका था।
मंगलवार शाम को ही लगभग 6:30 बजे के बाद रामनगर पामली घाट पर सब मिलने की जानकारी अधिकारियों ने दी है, राजस्व विभाग सूत्रों ने बताया कि गणपति सिंह कोटवार था।
लेकिन उसकी ड्यूटी घाट पर नहीं लगी थी। वह आम श्रद्धालुओं की तरह ही नर्मदा स्नान के लिए पहुंचा था।