सोहागपुर // शारदा द्वारका पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी दयानंद सरस्वती बुधवार शाम निजी दौरे पर सोहागपुर के ग्राम करनपुर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगतगुरु शंकराचार्य ग्राम कानपुर निवासी समाजसेवी हरगोविंद पुरबिया के जेष्ठ पुत्र सौरभ पुरविया के विवाह कार्यक्रम में आशीर्वाद देने हेतु पधारे है। शंकराचार्य जी प्रयागराज कुंभ से ट्रेन के माध्यम से पिपरिया स्टेशन उतरे जहां से वह सड़क मार्ग से ग्राम करनपुर पहुंचे।
समाजसेवी हरगोविंद पुरबिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शंकराचार्य जी विशेष आग्रह पर उनके गृह निवास करनपुर बुधवार शाम को पधारे हैं जहां वे शुक्रवार को उनके जेष्ठ पुत्र सौरभ के व्यवहार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। गौरतलाप है कि इन दिनो प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
जहां से शंकराचार्य जी सीधे ट्रेन के माध्यम से पिपरिया पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से होते हुए करनपुर पहुंचे हैं, जहां वे पुरविया परिवार में संपन्न होने वाले विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित आशीर्वाद प्रदान करेंगे।