किसान आदिवासी संगठन ने किया तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष चौहान का सम्मान।

निष्पक्ष पत्रकारिता लोगों की आपकी आवाज उठाने वाले पवन चौहान का 8 गांव के लोगो ने किया सम्मान।

सोहागपुर//नगर के स्थानीय विश्रामगृह में बुधवार को देनवा क्षेत्र के किसान आदिवासी संगठन ने नवनियुक्त तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष पवन सिंह चौहान का सम्मान किया, लगभग एक दर्जन ग्रामों के प्रतिनिधियों के साथ आदिवासी समाज के लोग पहुंचे थे।

राजेंद्र उइके, जनपद सदस्य पार्वती बारेलाल, मोतीराम टेकाम पूर्व जनपद सदस्य के साथ आदिवासी भाई सम्मान करने पहुंचे थें। उन्होंने बताया कि पवन चौहान कई वर्षों से हमारे क्षेत्र की समस्याओं को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उठते चले आ रहे हैं, क्योंकि अब वह अध्यक्ष बन गए हैं हमारी आवाज को और अच्छे से उठा सकेंगे जिसके चलते हम उनका सम्मान करने आए हैं।

बिच्छूआ, उर्दोन, मगरिया, खारपाबढ़, सियारखेड़ा, खापा, छेड़का, डूडादेह, रैनीपानी से सहित अन्य ग्रामो के जनप्रतिनिधियो साथ ग्रामीण जन शामिल हुए, उनके साथ बड़ी मात्रा में युवा और बुजुर्ग भी थे पवन चौहान ने हमेशा की तरह उनकी समस्याओं अधिकारी और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने की बात कही है।

इस दौरान मोतीराम तेकाम पूर्व जनपद सदस्य, जनपद सदस्य पार्वती बारे लाल, अजय तेकाम, विश्राम, सीताराम, सुनील बट्टी, कीरत तेकाम, भगवान दास, राजेंद्र उईके दयाराम, दीपक, श्रीराम, सरवन, धनराज, रामविलास, मंजू, रामबगश, राजकुमार, संतोष, रूपेश, मनफूल और रामजी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!