सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
मध्यप्रदेश पुलिस के सायबर सुरक्षा अभियान “सेफ क्लिक अभियान 2025” के तहत सोहागपुर पुलिस ने आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/02/1000307380-1024x576.jpg)
एस.डी.ओ.पी संजू चौहान एवं थाना प्रभारी कंचन ठाकुर ने बताया की इस अभियान के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सोहागपुर पुलिस ने आज दिनांक 08 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पुलिस के सेल्फ क्लिक अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने के लिए अपील की, एवं सावधान रहने के लिए महत्वपूर्ण सलाह दी।
जैसे अनजान व्यक्ति से ओटीपी सजा ना करें, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग न करें, अविश्वसनीय वेबसाइटों से बचें, संदिग्ध कल और मैसेज से बचें, साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर (1930) का उपयोगकर शिकायत दर्ज एवं साइबर साथी चैनल का क्यू.आर कोड पुलिस द्वारा शेयर किया गया एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी के पार्चे वितरित किए गए। आमजन एवं जनप्रतिनिधियों को सायबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/02/1000307342-1024x461.jpg)
इस दौरान सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने लोगों को वर्तमान में होने वाले ट्रेंडिंग सायबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, जूम कार बुकिंग फ्रॉड, गूगल कस्टमर केयर नंबर सर्च फ्रॉड, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, फेक कस्टमर केयर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, मैट्रिमोनियल साइट फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी और उनसे बचाव के तरीकों से अवगत कराया. साथ ही इंटरनेट और सोशल मीडिया के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया।