सोहागपुर। संवाददाता:- शेख आरिफ कुरैशी।
टूर्नामेंट में आइकॉन सिटी की लगातार जीत का रथ पाक़ीज़ा इलेवन ने रोका।
सोहागपुर प्रीमियम लीग ड़े टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जारी जिसमे पहला मैच आर.पी.एस.जी बनाम राम गंज टाइगर के बीच खेला गया जिसमे आरपीएसजी ने जीत हासिल की। मोहसिन खान को 56 रन बनाने पर मेन ऑफ द मैच दिया गया।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/02/1000310555-1024x461.jpg)
दूसरा मैच पाक़ीज़ा 11 बनाम आइकॉन सीटी के बीच खेला गया, जिसमें 146 रनों का पीछा करते हुए आइकॉन सिटी ने 135 रन बना पाई,आइकॉन सिटी 11 रन से हार गई पूरे टूर्नामेंट में आइकॉन सिटी की यह पहली हार है। पाक़ीज़ा 11 के सोहेल खान को 3 विकट और 49 रन बानाने पर मेन ऑफ द मैच दिया गया।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/02/1000310547-1024x461.jpg)
तीसरा मैच चंद्र 11औऱ शिवांश क्लब के मध्य खेल गया। पहले बैटिंग करते हुए चंद्रा 11 ने शानदार 145 बनाएं। जवाब में शिवांश क्लब ने 54 रन पर अलाउट हो गई चंद्र 11 ने 91 रन से विजयी हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच नावेद खान बने इन्होंने दो ओवर में 6 विकेट लिए ।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/02/1000310621-1024x461.jpg)
आज हुए 3 मैचों में क्रमशः मोहसिन खान, सोहेल खान औऱ नावेद खान ने अपनी टीमो से शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन ऑफ द मैच बने। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज, पार्षद वसीम खान, पार्षद रवि उईके, अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, बृजेंद्र राजपूत पार्षद आशीष विश्वकर्मा, पत्रकार संघ अध्यक्ष पवन चौहान, शेख आरिफ कुरैशी, देवेंद्र कुशवाहा,अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन मैचों का आंखों देखा हाल पवन रघुवंशी, अंकित श्रोती, ने सुनाया स्कोरिंग आयुष मानश दीवान, राहुल पटेल, सुख रंजन, शुभम दुबे, हैदर खान ने की आर एस गैलरी यूट्यूब चैनल पर मैचों का सीधा लाइव प्रसारण किया जा रहा है। कल 12 बजे से प्रतियोगिता के तीन मैच खेले जाएंगे।