संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर।
रामगंज टाइगर वर्सेस पकिजा इलेवन के रोचक मुकाबले में रामगंज टाइगर ने अंतिम ओवर में पकिजा इलेवन को हारया।
सोहागपुर प्रीमियम लीग ड़े टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमे पहला मैच आर के स्टील और विश्वकर्मा सी एन सी के बीच खेला गया। जिसमें विश्वकर्मा सी.एन.सी ने जीत दर्ज की उदित दुबे मेन ऑफ द मैच रहे दूसरा मैच चंद्रा इलेवन और आर.पी.एस.जी के बीच खेला गया, जिसमे आर.पी.एस.जी ने जीत हासिल की।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/02/1000312544-1024x576.jpg)
मेन ऑफ द मैच अमन को दिया गया। तीसरा मैच पाकीजा इलेवन और रामगंज टाइगर के बीच खेला गया। जिसमें रामगंज टाइगर ने जीत हासिल की आयुष पटेल को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/02/1000312550-1024x460.jpg)
आयोजक आशीष विश्वकर्मा ने बताया इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा, राकेश चौरसिया, व्यापारी संघ प्रशान्त मालवीय, पूर्व मंडल अध्यक्ष शोभापुर ललित पटेल, मिथलेश ठाकुर, कोहानी सरपंच रामबाबू पटेल, पत्रकार संघ अध्यक्ष पवन चौहान, रीतेश साहू, रूपेश मेहरा, शेख आरिफ, अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज, पार्षद रविशंकर, पप्पू कुशवाहा, विजेंद्र राजपूत, प्रदीप दुबे, सुरेश कुशवाहा, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/02/1000312553-1024x460.jpg)
इन मैचों में आंखों देखा हाल पवन रघुवंशी, पत्रकार संघ अध्यक्ष पवन चौहान, ने सुनाया स्कोरिंग , स्कोरिंग परिणय मालवीय, नीरज, विशाल ने की अंपायरिंग शिवम दुबे, अनूप सरकार, सौरभ पटेल, सत्यम परदेशी ने की आर एस गैलरी यूट्यूब चैनल पर मैचों का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। कल 12 बजे से प्रतियोगिता के तीन मैच खेले जाएंगे।