सोहागपुर प्रीमियम लीग के छठवें दिन में आर के स्टील चंद्रा इलेवन और पाकीजा इलेवन ने जीते मुकाबले।

सोहागपुर// रेल्वे ग्राउंड पर आयोजित ड़े टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमे पहला मैच आर के स्टील वर्सेस आइकॉन सीटी के बीच खेला गया। जिसमें आर के स्टील ने जीत दर्ज की जतिन साहू मेन ऑफ द मैच रहे दूसरा मैच चंद्रा इलेवन और विश्वकर्मा सी एन सी के बीच खेला गया जिसमे चंद्रा इलेवन ने जीत हासिल की, मेन ऑफ द मैच प्रवेश चौहान को दिया गया।

तीसरा मैच पाकीजा इलेवन बनाम शिवांश क्लब के बीच खेला गया जिसमें पाकीजा इलेवन ने जीत हासिल की जिसमें इरफान खांन को मेन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजक आशीष विश्वकर्मा ने बताया इस दौरान आतिथि के रूप में नप. अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, राजेश रघुवंशी नवलगांव हल्के भैया, ए जे पी शंकर लाल मालवीय, मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज, विनोद दुबे, अंकुश जायसवाल, रामकुमार पटेल बमारी, दशरथ रघुवंशी, ऊदल रघुवंशी, एकम राजपूत, पार्षद रवि उईके, पप्पू कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, अभिनव पालीवाल, पत्रकार प्रदीप देवलिया, रितेश साहू, रूपेश मेहरा, शेख आरिफ, देवेन्द्र कुशवाहा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इन मैचों का आंखों देखा हाल पवन चौहान, पवन रघुवंशी, अंकित श्रोती, ने सुनाया। स्कोरिंग परिणय मालवीय, नीरज विशाल, ने की अंपायरिंग शिवम दुबे, परिणय मालवीय, नीरज कपरे, हिमांशु जायसवाल, ने की आर एस गैलरी यूट्यूब चैनल पर मैचों का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। कल 12 बजे से प्रतियोगिता के तीन मैच खेले जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!