थाना सोहागपुर पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुऐ चोरी का खुलासा करा 01 ट्रेक्टर एवं 02 मोटर सायकल कीमती करीब 900000/- रूपये का मशरूका बरामद करने सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक डाँ. गुरकरन सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अशुतोष मिश्र के निर्देशन मे तथा, एसडीओपी संजू चौहान के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक कंचन सिंह के नेतृत्व मे सोहागपुर पुलिस टीम द्वारा थाना सोहागपुर के अपराध क्र. 73/25 धारा 303(2), बीएनएस में चोरी गये ट्रेक्टर व अन्य दीगर थाना क्षेत्र से चुराई गई दो मोटर सायकल बरामद कर चार नफर आरोपियों व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
दिनांक 11.02.25 को फरियादी हरिशंकर पटेल पिता गोपीलाल पटेल उम्र 60 साल निवासी ग्राम गुजरखैरी थाना सोहागपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसका आयशर कंपनी का ट्रेक्टर क्र. MP05AG0431, मॉडल वर्ष 2019 सिल्वर कलर कीमती करीब 8,00000/- रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 8-9/02/25 की दरमियानी रात उसके खलियान से चोरी कर ले गया है।
आवेदन मजमून पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 303 (2) बीएनएस का पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामला गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी ट्रेक्टर की तलाश पतारसी हेतु टीम रवाना की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सायबर टीम की मदद से दिनांक 12.02.25 को भोपाल एवं मंडीदीप से आरोपीगण 1. रुद्रप्रताप उर्फ बलवंत पिता शंकर सिंह राजपूत उम्र 29 साल नि0 ग्राम ईशरपुर सोहागपुर,
2. दीपक उर्फ छोटू पिता लक्ष्मण अहिरवार उम्र 18 साल नि0 ग्राम रामनगर, 3. धनराज उर्फ पप्पू पिता हनमंत अहिरवार उम्र 22 साल नि0 ग्राम रामनगर,
4. भगवानदास पिता लक्ष्मण अहिरवार नि० रामनगर सोहागपुर, 5 विधिविरूद्ध बालक को प्रथक प्रथक विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी भगवानदास की निशादेही पर लांबाखेड़ा भोपाल से चोरी गये आयसर ट्रेक्टर क्र. MP05AG0431 को बरामद किया गया।
आरोपियो एवं विधिविरूद्ध बालक को माननीय न्यायालय पेश किया गया कर पी.आर. प्राप्त किया गया। आरोपियो से हिक्मतमली से पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा थाना बाडी जिला रायसेन क्षेत्र एक मोटर सायकल एवं थाना भारकच्छ जिला रायसेन क्षेत्र के ग्राम खपड़िया से एक मोटर सायकल चोरी कर उक्त घटना में प्रयुक्त करना स्वीकार किया।
आरोपियो से चोरी गया आयसर ट्रेक्टर क्र. MP05AG0431 एवं दो मोटर सायकल कुल कीमती 900000/- रूपये का मशरूका बरामद किया गया।तरीका – ए – वारदात :- आरोपी रूद्रप्रताप पुर्व में भी चोरी संबंधी अपराधिक गतिविधीयों में लिप्त रहा है।
जिसके विरुध्द सोहागपुर में अपराध क्रं. 433/23, धारा 379 भादवि व अपराध क्रं. 436/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है। आरोपियों का ग्रामो व कस्बा में रेकी कर सूने स्थानों व खेत खलियान से ट्रेक्टर ट्राली चोरी करने में माहिर है। आरोपियों द्वारा ग्राम गुजरखैरी में रेकी कर वारदात को अंजाम दिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरीक्षक कंचन सिंह, उनि प्रवीण यादव, प्र.आर. 77 नरेन्द्र पटेल, आर. 714 अनिल पाल, आर. 808 बलराम, आर. 558 राजेन्द्र सिंह तोमर, आर.346 राहुल पवार, म.आर. 959 स्वाती की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।