आसामाजिक तत्वों ने मोहल्ले मे खड़ी कारों में लगाई आग।

एसडीएम असवन राम चिरामन एवं एस.डी.ओ.पी संजू चौहान को सौंपा ज्ञापन।

सोहागपुर//आगजनी की घटना को लेकर समस्त साहू समाज ने एकत्रित होकर थाने में एवं एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया की गुरूवर-शुक्रवार की देर रात रामप्रसाद वार्ड निवासी यश साहू की मोहल्ले में खड़ी कारों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया।

कार मालिक यश साहू ने बताया कि देर रात अचानक उन्हे फोन पर सूचना मिली के उनकी कारों में आग लगी है, सूचना मिलते ही यश तत्काल मौके पर पहुंचे और देखा कि उनकी दोनों करो मे आग लगी हुई थी उनके द्वारा एवं मोहल्ले के लोगों के सहयोग से पानी डालकर दोनों कारो की आग को बुझाया गया। इन दोनों कारों में आगजनी से लगभग 1,00000 रूपये का नुकसान कार मालिक को हुआ।

इस घटना के संबंध में समस्त साहू समाज ने थाना सोहागपुर मे एवं एसडीम को आवेदन देकर बताया की साहू समाज के व्यक्ति की कार क्रमांक एम.पी 05 सी.बी 2557 एवं कार क्रमांक एम.पी 04 सी.पी 6557 और सामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई है। इसके पूर्व में भी अंशुल साहू(चिन्टू) की कार के शिशे भी और सामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े गए थे। इन दोनों घटनाओं को लेकर समस्त साहू समाज ने आवेदन देकर आज सामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की की मांग की है।

पुलिस द्वारा तत्काल मामले की जांच शुरु कर दी गई है, अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे केमरो की जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि वह जल्दी ही इस मामले का खुलासा करेगी, इस घटना में लिप्त लोगो के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!