सोहागपुर रेलवे स्टेशन को अमृत योजना में शामिल करने राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने रेल मंत्री से की चर्चा ।

नर्मदापुरम में ‘भगत की कोठी’ ट्रेन संख्या 20813/20814 का होगा स्टॉपेज।

संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर।

नर्मदापुरम/सोहागपुर//रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया का संसद भवन में मुलाकात करना एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए किया गया है। इस मुलाकात में सोहागपुर रेलवे स्टेशन को अमृत योजना में शामिल करने और ट्रेन संख्या 20813/20814 ‘भगत की कोठी’ ट्रेन का नर्मदापुरम स्टेशन पर नियमित स्टापेज करने का आग्रह किया गया है ।

नर्मदापुरम को अगर यह ट्रेन स्टॉपेज की सौगात मिलती है तो निश्चित ही श्रद्धालुओ को लाभ मिलेगा, इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होने के कारण इस ट्रेन से आने वाले मां नर्मदा के दर्शन एवं पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को इटारसी स्टेशन पर उतरना पड़ता है, जिससे श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर इस ट्रेन का स्टॉपेज नर्मदा पुरम हो जाता है तो निश्चित ही श्रद्धालुओं एवं नगर के व्यापारियों को भी लाभ होगा।

इसी क्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी ने सोहागपुर रेलवे स्टेशन को अमृत योजना में शामिल करने का आग्रह रेल मंत्री से किया है, इस योजना के तहत सोहागपुर स्टेशन का उन्नयन होता है, तो शहर में बहुत तेजी से विकास को गति मिलेगी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का मढई क्षेत्र भी इसी स्टेशन के अंतर्गत आता है।

जहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में टूरिस्ट सतपुड़ा की वदियो एवं वन्यजीवों का दीदार करने के लिए आते हैं, सोहागपुर रेलवे स्टेशन का उन्नयन होने पर आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा एवं नगर में विकास के कार्यों को गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!