समाज पंच परिवर्तन के लिए कार्य करें विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोहागपुर।

संवाददाता:-शेख आरिफ सोहागपुर।

सोहागपुर//सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर में शनिवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव, नर्मदापुरम नरसिंहपुर क्षेत्र के सांसद चौधरीदर्शन सिंह, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विद्या भारती मध्य प्रांत संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल, अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव विद्या भारती से संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल क्षेत्रीय सांसद चौधरी दर्शन सिंह, राजसभा सांसद माया नारोलिया, क्षेत्र के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस शिक्षा समिति के अध्यक्ष कन्नूलाल अग्रवाल के द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना की गई ।

वंदना उपरांत अतिथियों का स्वागत किया गया इसके पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव का उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वे वर्ष में लिए गए उद्देश्य पंच परिवर्तन पर अपना उद्बोधन दिया। जिसमें उन्होंने पंच परिवर्तन के पांच आयाम सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण ,नागरिक कर्तव्य एवं स्वबोध के भाव पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि हमें समाज में सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर कार्य करना होगा ।

देश के सभी लोगों के द्वारा तेजी से कार्य करने पर ही देश आगे बढ़ेगा।तभी हमारा देश तेजी से विकास करेगा एवं विकसित भारत बनेगा। आज समाज में परिवार बटते जा रहे हैं उन्होंने एक परिवार संयुक्त परिवार के महत्व की महत्व को समझाया कि किस प्रकार से एक परिवार में रहने के क्या लाभ है। इसी प्रकार से देश को विकसित भारत बनाने के लिए हमें हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना पड़ेगा जिससे हमारे नागरिक स्वस्थ रहेंगे और जिससे स्वस्थ समाज देश को तेजी से आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करेगा।

आज हमें नागरिक कर्तव्यों का बोध होना चाहिए। क्योंकि अगर हम हमारे कर्तव्यों का पालन करेंगे तो हम अपने देश के लिए देश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं इसलिए हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का निर्वहन भी भली भांति करना चाहिए। उन्होंने उस भाव के लिए देश के प्रत्येक व्यक्ति में होना चाहिए।

अपने देश की प्रत्येक वस्तु धरती वृक्ष नदियों सम्मान करना चाहिए और भारत में निवास करने वाले लोगों के प्रति स्नेह का भाव होना चाहिए उनके अंदर देशभक्ति की भावना होना चाहिए । साथ ही हमें हमारे देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए हमें विदेशी वस्तुओं का कम से कम उपयोग करना चाहिए हमें मेक इन इंडिया के उद्देश्य में सहयोग करना चाहिए।

उसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने अपना उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में शिक्षा के साथ संस्कार दिए जाते हैं मुझे हमेशा इस बात की कमी खलती है कि मैं क्यों सरस्वती शिशु मंदिर में नहीं पड़ा हूं। विधायक विजयपाल सिंह ने पूर्व में जो 5 लाख की राशि की घोषणा की थी वह 5 लाख की राशि विद्यालय को प्राप्त हो चुकी है एवं आज 5 लाख और देने की उन्होंने घोषणा की ।

वहीं राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि मैं पूर्व में सरस्वती शिशु मंदिर की दीदी रही हूं और मुझे सरस्वती शिशु मंदिर में किस प्रकार से संस्कार दिए जाते मुझे अच्छी तरह मालूम है । बच्चा सुबह उठने से लेकर रात्रि सोते तक किस प्रकार से बच्चों को संस्कार दिए जाते हैं सिखाए जाते हैं उसे प्रातः स्मरण भोजन से पूर्व भोजन मंत्र शांति मंत्र एकात्मता स्तोत्र, बड़ों एवं माता-पिता का किस प्रकार से सम्मान किया जाता है सिखाया जाता है।

उन्होंने विद्यालय के लिए 10 लाख की राशि देने की घोषणा की। इसके पश्चात सांसद चौधरी दर्शन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के शिक्षा और संस्कार पक्ष को ध्यान में रखा जाता है यह सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पूरे देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैं जहां पर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का कार्य किया जाता है यहां बेटा बेटियों को देशभक्ति सिखाई जाती है देशभक्त बनाया जाता है।

मैं भी पूर्व में एक सरकारी शिक्षक रहा हूं इसलिए मैं जानता हूं कि शिक्षक कभी भी अपने विद्यार्थी का अहित नहीं करता और उन्होंने कहा कि मैं अभिभावकों से कहता हूं कि शिक्षक अपने छात्रों का माता-पिता से ज्यादा ध्यान रखते हैं। इसलिए हमें गुरुओं का सबसे अधिक सम्मान करना चाहिए। सांसद महोदय ने विद्यालय में हाल निर्माण हेतु 5 लख रुपए की राशि देने की घोषणा की। मंच संचालन अंजलि पुरोहित के द्वारा किया गया अतिथियों का परिचय जीवन दुबे द्वारा कराया गया।

विद्यालय की प्रस्तावना विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार द्वारा रखी गई तथा आभार प्रदर्शन समिति के सचिव राजा भैया पटेल द्वारा किया गया। आज के इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लता पटेल, नगर परिषद उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, नगर परिषद प्रतिनिधि यशवंत पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज, पार्षद रवि शंकर उईके, जनपद उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह रघुवंशी, पार्षद गौरव पालीवाल, शंकर लाल मालवीय, सुरजीत सिंह, भागवत रघुवंशी, आनंद कुमार दुबे, आकाश रघुवंशी, पंडित प्रकाश मुद्गल, नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु,

नेताजी सुभाष चंद्र बोस शिक्षा समिति के अध्यक्ष कन्नूलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक जैन, व्यवस्थापक राजा भैया पटेल, कोषाध्यक्ष संजीव दुबे एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!