आर पी एस जी, चंद्रा इलेवन और पाकीजा इलेवन ने जीते मुकाबले।

सोहागपुर// रेल्वे ग्राउंड पर आयोजित विधायक ट्रॉफी 2 क्रिकेट प्रतियोगिता में पॉइंट टेबल में आर पी जी एस पहले तो पाकीजा इलेवन दूसरे, चंद्रा इलेवन तीसरे और आइकॉन सीटी चौथे पायदान पर है, कल टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच शिवांश क्लब और आइकॉन सीटी के मध्य खेला जाना है जिसमें आइकॉन सीटी बड़े अंतर से जीत हासिल करती है।

तो पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर आने की संभावना है, और अगर ज्यादा बड़े अंतर से हारती है तो विश्वकर्मा सी एन सी के टॉप 4 में आने की संभावना बन सकती है कल टूर्नामेंट का पहला क्वालीफाई मैच भी होना है। जो पॉइंट टेबल में टॉप 2 टीमों के बीच खेला जाएगा और एक मैत्री मैच पुलीस इलैवन और फोरेस्ट विभाग के मध्य खेला जाएगा।

आयोजक आशीष विश्वकर्मा ने बतायाआज मैच के दौरान सुरेश पटेल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अभिलाष सिंह चंदेल पूर्व नप अध्यक्ष, मिथलेश ठाकुर करनपुर, जगदीश अहिरवार, अधिवक्ता अख्तर खान, पत्रकार रितेश साहू, शेख आरिफ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इन मैचों का आंखों देखा हाल दीपक मंडल पवन रघुवंशी ने सुनाया अंपायरिंग अनूप सरकार शिवम दुबे नितिन रघुवंशी सत्यम परदेशी परिणय मालवीय ने की स्कोरिंग विशाल मालवीय परिणय नीरज राहुल सराठे ने की आर एस गैलरी यूट्यूब चैनल पर मैचों का सीधा लाइव प्रसारण किया गया कल 12 बजे से प्रतियोगिता के 2 ओर एक मैत्री मैच खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!