सोहागपुर प्रीमियम लीग के दसवे दिन एक क्वालीफायर एवं एक लीग मैच खेला गया।

आशीष विश्वकर्मा के दर्शनीय छक्के से पाकीज़ा इलेवन फाइनल में पहुंची।

सोहागपुर// रेल्वे ग्राउंड पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता पहला क्वालीफायर मैच पॉइंट टेबल की टॉप टीमो आर पी एस जी और दूसरे पायदान की टीम पाकीजा इलेवन के बीच खेला गया। आर पी एस जी पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 12 ओवरों में मेहज 137 रन ही बना पाई, जिसमें पाकीजा इलेवन के बल्लेबाज इरफान खान ने शुरूआती ओवरों शानदर बल्लेबाजी करते हुए आपनी टीम के लिये 58 रन बनाएं। आर पी जी एस ने 6 ओवर मे इरफान का विकट ले कर मैच मे वापसी की बीच के ओवर में लड़खड़ाती हुई पाकीजा को बल्लेबाज सोहेल ने सहारा देकर जित की दहलीज तक लेकर गए, फिर एक बार आरपीएसजी की किस्मत ने पलटी मारी और सोहेल का विकेट लेने मे गेंदबाज अमन सफल हुए।

मैच के अंतिम ओवर में पाकीजा को सिर्फ 7 रनों की जरूरत थी अंतिम ओवर की दुसरी गेंद पर अन्नी रन आउट हुए, अन्नी के जाते ही नॉन स्ट्राइक पर आशीष विश्वकर्मा आए, क्रिज पर पहले से मौजूद नसिक खान ने 1 एक रन ले कर आशीष विश्वकर्मा को स्ट्राइक दी ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लिए पांचवी गेम खाली निकालने के बाद अंतिम गेंद पर पाक़ीज़ा को जीतने के लिए 4 रनों की जरूरत थी।

अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर पार्षद आशीष विश्वकर्मा ने दर्शनीय छक्का मारकर पाक़ीज़ा इलेवन को फाइनल मैं प्रवेश कराया।

आशीष विश्वकर्मा को साथी खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने अपने कंधो पर उठाकर जश्न बनाया। इस टूर्नामेंट में आरपीएसजी की यह पहली हार है। सोहेल को मेन ऑफ द मैच दिया गया। हालांकि आरपीएसजी के पास फाइनल में पहुंचने के लिए एक मौका और है।

इस टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच आइकॉन सीटी और शिवांश क्लब के मध्य खेला गया जिसमें आइकॉन सीटी ने जीत दर्ज की मनीष को मेन ऑफ द मैच दिया गया दूसरा मैच कल टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मैच आइकॉन सीटी और चंद्रा इलेवन के बीच होगा जिसमें जीतने वाली टीम कल ही आर पी एस जी से एलिमिनेटर मैच खेलेगी।

आयोजक आशीष विश्वकर्मा ने बताया इस दौरान पार्षद गौरव पालीवाल, पार्षद वसीम खान, विजेंद्र सिंह राजपूत, प्रतिनिधि दशरथ रघुवंशी त्रिवेंद्र कुशवाहा, एच एल परतें, प्रबुद्ध दुबे, गौरव दीक्षित, पत्रकार रितेश साहू, शेख आरिफ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इन मैचों का आंखों देखा हाल पवन रघुवंशी दीपक मंडल ने सुनाया अंपायरिंग अनूप सरकार प्रतीक मालवीय परिणय मालवीय ने की स्कोरिंग विशाल मालवीय राहुल सराठे ने की आर एस गैलरी यूट्यूब चैनल पर मैचों का सीधा लाइव प्रसारण किया गया कल 12 बजे से प्रतियोगिता के 2 मैच खेले जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!