पाक़ीज़ा इलेवन वर्सिस आरपीएसजी के बीच फाइनल मुकाबला 19 को।

एलिमिनेटर मैच में चंद्रा इलेवन को हराकर आरपीएसजी फाइनल में पहुंच ने वाली दूसरी टीम।विधायक ट्राफी 2 सोहागपुर प्रीमियम लीग के ग्यारहवें दिन दो मैच खेले गए जिसमें पहला एलिमिनेटर मैच चंद्रा इलेवन और आइकॉन सीटी के बीच खेला गया, जिसे चंद्रा इलेवन ने 25 रनों से जीत दर्ज की।

अभिजीत को मेन ऑफ द मैच दिया गया, इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच और टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मैच आर पी जी एस और चंद्रा इलेवन के बीच खेला गया जिसमें आर पी एस जी ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। आरपीएसजी फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी मेन ऑफ द मैच प्रीत को दिया गया।

इस दौरान अधिवक्ता शंकर लाल मालवीय, विजय छाबड़िया, अधिवक्ता संजय तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज, पार्षद रविशंकर उईके, ऊदल रघुवंशी, अभिनव पालीवाल, दशरथ रघुवंशी, भाजपा नेता उमेश शर्मा, अरुण चौरसिया, एकम राजपूत, विजेंद्र राजपूत, सरपंच सुरेश कुशवाहा, पत्रकार पवन सिंह, चौहान देवेंद्र कुशवाहा, रितेश साहू, रूपेश मेहरा, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन मैचों का आंखों देखा हाल अंकित श्रोती, पवन रघुवंशी ने सुनाया अंपायरिंग अनूप सरकार नितिन रघुवंशी, शिवम दुबे, परिणय मालवीय ने की स्कोरिंग राहुल सराठे, मानस दीवान, गौरव चौहान ने की आर एस गैलरी यूट्यूब चैनल पर मैचों का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। कल दोपहर 12 बजे से दिव्यांग क्रिकेट टीम नर्मदापुरम संभाग और सागर संभाग के मध्य खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!