आयुक्त कार्यालय में गुरुवार से शुरू होगा ई ऑफिस सिस्टम से कार्य – कमिश्नर श्री तिवारी।

संवाददाता:- शेख आरिफ।

कमिश्नर ने ली संभागीय समय सीमा की बैठक

नर्मदापुरम// संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में निर्देश दिए की गुरुवार से आयुक्त कार्यालय में ई ऑफिस सिस्टम से कार्य करना शुरू किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की अब धीरे-धीरे सभी विभाग ई ऑफिस सिस्टम को अपनाना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की आईडी बनाना भी सुनिश्चित किया जाए।

कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व योजनाओं में यदि बजट की आवश्यकता है तो शासन स्तर से बजट बुलाया जाए एवं यदि किसी योजना में बजट है तो उस योजना को शत प्रतिशत पूरा कर बजट का समुचित उपयोग किया जाए।कमिश्नर श्री तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर लोक निर्माण विभाग के ईई श्री सुभाष पाटिल, जनजातिय कार्य विभाग के ए सी श्री जेपी यादव एवं सहायक संचालक नगरीय प्रशासन नवनीत पांडे को कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश दिए।

कमिश्नर श्री तिवारी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने विभागीय आवासों की सूची प्राथमिकता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

कमिश्नर ने चना उपार्जन में किसान पंजीयन में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। संभागीय समय सीमा की बैठक में अपर आयुक्त श्री आरपी सिंह, उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर सहित संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!