सोहागपुर: आरपीएसजी ने जीता फाइनल बनी टूर्नामेंट की सिकंदर।

संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर।

विधायक ट्राफी -2 सोहागपुर प्रीमियर लीग का समापन।

पाक़ीज़ा इलेवन वर्सेस आरपीएसजी के मध्य स्थानीय रेल्वे मैदान पर खेला गया। 12 -12 ओवरो के इस मैच में आरपीएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे अमन की धुआंधार पारी की मदद से में 5 विकेट खोकर 200 रनो का बड़ा स्कोर खड़ा करा, अमन ने 19 गेंदो मे शानदार 67 रनो की पारी खेली वही विवेक ने 37 रनो की तूफानी पारी खेली, अमन ने हिमांशु के एक ओवर मे लगातार 5 छक्के मारे। आरपीएसजी ने जीत के लिए पाक़ीज़ा इलेवन को 201 रनो का लक्ष्य दिया।

अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक़ीज़ा इलेवन 9.4 ओवर मे 141 रन पर अलाउट हो गई, पाकीजा की तरफ से श्यामुल ने 67 रनो की शानदार पारी खेली। आरपीजीएस ने 59 रनो से यह मैच जित लिया आरपीजीएस के कप्तान अमन ने आपने 3 ओवर में 46 रन देकर 3 विकट लिये वही प्रीत ने 61 रनो के योग पर पाकीजा को 3 लगातार झटके दिये । विजेता टीम आरपीएसजी को नगद 51000/ रूपये एवं शील्ड और उपविजेता को नगद 25000/रूपये एवं शील्ड दी गई क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक समिति ने पत्रकार संघ अध्यक्ष पवन चौहान, अमित बिल्लौर, देवेंद्र कुशवाहा, रितेश साहू, रूपेश मेहरा, शेख आरिफ, ओमप्रकाश पटवा के साथ अन्य पत्रकार गणों का भी सम्मान किया।

विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने कहां कि इस इस टूर्नामेंट का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर किया गया जिससे नगर के प्रतिभाशाली खिलाड़ीयो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले जिससे वह आगे बड़े स्तर पर खेल सकेंगे, विधायक ने कहा की हर महा ऐसे खेल आयोजन प्रतियोगिताएं निरंतर चलती रहना चाहिए जिससे नगर के एवं ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को मौका मिलता रहे और वह अपना और नगर का नाम बड़े स्तर पर रोशन करें इसके लिए जो भी सहायता मुझे एवं प्रशासन से बनेगी वह हम करने को तैयार हैं। हम सोहागपुर नगर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे सोहागपुर नगर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने विजेता एवं विजेता टीमों को नगद राशि एवं शील्ड प्रदान की और दोनों टिमो को शानदार खेल के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आयोजक आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि फाइनल मुकाबले में मंच पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह उपास्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमति लता यशवंत पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमति प्रीति शुक्ला, नंप उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, सोहागपुर मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज, नन्नू छाबड़िया, अभय खंडेलवाल, जमील खान पार्षद, वसीम खान, अनिल गेरैया, गौरव पालीवाल, पप्पू कुशवाहा,आदि। विशेष आमंत्रित पार्षदगण पत्रकारगण उपस्थित रहे। प्रशासनिक अतिथि के रूप मे नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा जी, एवं रेलवे स्टेशन मास्टर सहाब उपस्थित रहे।

इन्हें मिले पुरस्कार:- मैन ऑफ द सीरीज अमन आरपीएसजी, बेस्ट बल्लेबाज मोहसीन खांन आरपीएसजी, बेस्ट बॉलर नावेद खांन, बेस्ट कैच अनिकेत (अन्नी) पाकीजा, बेस्ट कीपर श्यमुल डे, पाकीजा, बेस्ट दर्शक ताहीर मौलाना, इमेजिंग प्लियर नानू आईकॉन,

एम्पायर:- शिवम दुबे, रवि डे, परिणय मालवीय, नितिन, सत्यम, अनुप सरकार शील्ड देकर सम्मान किया।

बेस्ट कॉमेंटेटर सम्मान:- पवन चौहान, रिजवान खान, पवन रघुवंशी, दीपक मंडल, का शील्ड दे कर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!