एसडीएम एआर चिरामन ने किया राशन वितरण दुकानों, स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण।

मृत पिता के कार्ड पर राशन लेने आए बेटे पर नाराज हुए एसडीएम दिए कार्ड निरस्ती के आदेश, वही स्कूल में विकलांग बच्चे की देख रेख व माध्यन भोजन की गुणवत्ता को लेकर खुश नजर आए एसडीएम।

सोहागपुर// एसडीएम एआर चिरामन ने शहर में गुरुवार को राशन दुकानों, आंगनवाड़ी केंद्र व स्कूल का निरीक्षण किया। सेल्समेन संजू रघुवंशी की दुकान में मृत पिता की पात्रता पर्ची पर राशन लेने आए पुत्र की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने भारी रोष जताया। एसडीएम चिरामन से मामले में मीडिया ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड के समीप संजू रघुवंशी की राशन दुकान में वे एसडीएम स्टॉक जांच रहे थे। तभी सतना जिले की जनपद सकरिया का निवासी देवकुमार आया। कुमार ने सेल्समेन संजू रघुवंशी से तत्काल राशन मांगा। एसडीएम ने उससे पात्रता पर्ची की जानकारी ली। तब पता चला कि पात्रता पर्ची देव कुमार के दिवंगत पिता दुर्गा प्रसाद के नाम पर दर्ज है। एसडीएम ने कहा कि देव कुमार सतना जाकर जनपद में पिता की मृत्यु बाबत सूचना देकर पात्रता पर्ची से उनका नाम हटवाऐ। एसडीएम ने दुकान के आसपास से कचरा हटाने व अनाज को गीला होने से बचाने के निर्देश सेल्समैन को दिए।।

जांचा स्टाॅक:-

एसडीएम रघुवंशीपुरा वार्ड में संचालित ग्राम करनपुर की राशन दुकान भी पहुंचे। जहां स्टॉक में कमी की बात सामने आई। बताया जाता है कि पहले भी यहां स्टॉक कम पाया गया था। एसडीएम ने मामले में कार्रवाई के निर्देश फूड ऑफिसर को दिए थे। लेकिन जांच की स्थिति से कोई अवगत नहीं है।।

चखा मध्यान्ह भोजन:-

एसडीएम ने रघुवंशीपुरा शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जताया एवं स्कूल के निरीक्षण में प्रधान पाठक श्रीमती सैयदा परवीन अली, प्रधान शिक्षिका श्रीमती वर्षा सिंह, प्रधान शिक्षिका श्रीमती ज्योति पालीवाल का विकलांग बच्चे के प्रति स्नेह एवं ठीक तरीके से स्कूल में देख-भाल करते देख व स्कूल की अन्य व्यवस्थाओं को देख एस.डी.एम एआर चिराम भी खुश नजर आए। उन्होंने अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों में भी जांच की है। इस दौरान अजय कुमार राठौर व खाद्य विभाग ऑपरेटर प्रदीप कुशवाहा उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!