प्राचीन शिव पार्वती मंदिर महाशिवरात्रि मेले की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए: एस.डी.एम एआर चिरामन

सोहागपुर// महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारी को लेकर एस.डी.एम एआर चिरामन ने अन्य अधिकारियों के साथ मेले क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों / कर्मचारीयो को दिए। इस दौरान उन्होंने मेले स्थल के समीप से निकलने वाली स्टेट हाईवे रोड के दोनों तरफ बेरी केटिंग, पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एआर चिरामन ने अधिकारियों/ कर्मचारीयो को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

एसडीएम एआर चिरामन ने बताया की सोहागपुर नगर का एकमात्र शिवालय जो शिव पार्वती की आलिंगन बद्ध प्रतिमा के कारण प्रसिद्ध है यहां 1964 से लगातार महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाता आ रहा है, 3 दिन तक चलने वाले इस मेले का आयोजन स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जाता। पचमढ़ी से लौटते समय विदर्भ क्षेत्र के श्रद्धालु इस मंदिर में प्राचीन शिव पार्वती की प्रतिमा के दर्शन करने के बाद ही आगे की यात्रा करते है।मंदिर मे स्थापित प्राचीन शिव पार्वती की प्रतिमा सैकड़ो साल पुरानी है मंदिर के स्थल पर 150 सौ साल के ऊपर से मेला लगते आ रहा हे महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले मेले में सोहागपुर नगर के साथ -साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालु भी आता है, इसलिए उन्होंने अधिकारियों/ कर्मचारीयो को श्रद्धालुओं की आवश्यक व्यवस्था करने के लिए दिशा-निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!